Pages

Nov 1, 2011

तुम्हारे लिए.


१)
कविता में तुम
या 
तुम से कविता
और मै कहा बीच मे तुम दोनों के ?
आज यही सोच रही हू मै.
 
२)
आज जाना मैंने,
आँसूं नमकीन क्यों  होते है
तुम्हारी यादों से जो गुजर
आ बैठे है इन पलकों मे.