Pages

Jun 28, 2010

Day 64: उसे लगता है

उसे लगता है जिंदगी
ऐसी ही चलेगी,
उसे लगता है जिंदगी
ऐसे ही भागेगी!
उसे लगता है जिंदगी
ऐसे ही उसका इम्तहान लेगी
हमेशा और हमेशा....

लेकिन कोई उसे कोई कहता क्यों नहीं
नहीं, नहीं....ऐसा नहीं है!
जिंदगी इम्तहान लेगी
और लेती रहेगी
लेकिन हार नहीं मानोगे तो
पकड़ पाओगे इसकी रफ़्तार
और अपना सुकून.
कोई कहे उसे, कोई समझाए उसे
जिंदगी मे इन्द्रधनुष भी है
बारिश के बाद,
बस ढूँढना है अपना सूरज
जो चमका दे अपनी बूंदों को.

कोई कहे उसको,
हार न मानना,
पकडे रहना जिंदगी के इम्तहान को ,
जीत पक्की है
और जीवन भी!

No comments:

Post a Comment