Pages

Feb 25, 2014

एक नया सफ़र ...


Poems Shaifali Gupta India

एक नए सफ़र पे
मंजिल ले आयी है
तलाश जिसका मकसद
ख़याल जिसके आसरे
ऐसा सफ़र होगा
यह मेरा-तुम्हारा ...

कल्पना में जीवन
विचारों में वजूद
सुरों में सुन्दरता
जिसकी, ऐसा सफ़र होगा
ये नया सफ़र मेरा-तुम्हारा ...

पलकों में खूबसूरती
हाथों में अनुराग
कदमों में समय
जिसके, ऐसा सफ़र होगा
ये नया रिश्ता मेरा-तुम्हारा ...

झरनों की श्वेतता
पेड़ों की हरियाली
गुलाबों की रंगत
जिसमे, ऐसा सफ़र होगा
ये नया एहसास मेरा-तुम्हारा ...

स्याह न कभी हो
बरसे न कभी जो
मुरझाये न कभी वो
ऐसा ये सफ़र होगा
सिर्फ मेरा-तुम्हारा
    हां, सिर्फ मेरा-तुम्हारा ...


This poem written straight from my heart, a few days after my engagement. Today on my husband's birthday, a little & very loving present for him.
Image Courtesy- Google

1 comment:

  1. bahut khoob likha hai bhavnayen bahut hi sunder hai
    rachana

    ReplyDelete