एक के बाद 
एक और, उसके बाद 
कई और 
चाय की प्यालियों की चुस्कियाँ 
अक्सर मुझे नहीं उबारती 
तुम्हारी यादों की तलब से। 
कम्भख्त ये तो 
मीठी अदरक-वाली चाय 
में भी 
नशा भर देती है 
और दिन ढलने पर रह जाते है 
यादों में डूबे शब्द 
और 
कई खाली पड़े 
चाय के प्याले। 
Image Courtesy: Google Images
 
 
यादों में डूबे शब्द, शाम और चाय की चुस्कियां ...यादों का निरंतर सिलसिला!!!
ReplyDelete